Happy Mother’s Day 2019 : मातृ दिवस यानी की मदर्स डे (Mother’s Day) के इस लेख में आपका स्वागत है इस Mother’s Day यानी की 12 मई दिन रविवार को अपनी माँ के लिए ढूंड रहे है मातृ दिवस कोट्स यानी की मदर्स डे कोट्स (Mothers Day Quotes) तो आप बिलकुल सही जगह आये है। मदर्स डे (Mother’s Day) बहुत ही खूबसूरत दिन है। बच्चे अपनी मां के लिए सुन्दर-सुन्दर कविताएं (Mothers Day Poems) कोट्स (Mothers Day Quotes) शायरीयां (Mothers Day Shayaris) भेजकर मां के प्रति आदर व सम्मान व्यक्त करते हैं। तो आप भी इन सभी कोट्स को Whatsapp व Facebook के जरिए भेजें अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं।
![]() |
कब मनाया जाता है मदर्स डे?
9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाएगा, जिसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा. इस बार मदर्स डे 12 मई को है।
Mothers Day Quotes
बस एक करवट ज्यादा ले लू किसी रोज सोते वक्त,
मॉ..!!! आज भी आकर पूछ लेती है बेटा तबियत तो ठीक हैं ना …
Mumma ke khushi or muskan msg
Mauka Mile Jab Bhi Koi Tumhe,
Us Maa Ko Khushi Diye Jana,
Khushi Ho Ya Gam Ke Baadal,
Sada Khush Rakhna Aur Muskurana…
ane kabse soya nahi hu main, sula do maa,
Aakar mere pas mujhe fir se loriya suna do na maa.
Ansoo meri ankho mein jam se gaye hain,
Bhar ke dil mera mujhe ab rulaa do na maa.
Bhuka hun main tere pyar bhare niwale ka,
Apne hatho se ek niwala khila do na maa.
Kaise kaise dard deke duniya rulane lagi h muje,
Aanchal me leke muje inse nijah dila do na maa.
Koi nai h mera ye ehsaas dilane lagi h duniya,
Thamkar hath apne hone ka ehsas dila do na maa
Mothers Day Quotes Hindi
![]() |
Mothers Day Quotes |
सर्द की ये
पहली हवा,मुझको रुला गई
बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ” याद आ गई !!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
मेरी प्यार की लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा
नाम सिलेक्शन की भी लिस्ट में है
सिर्फ तुम्हारा नाम तुम ही मेरी माँ
और मेरी दोस्त हो मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो।
मातृ दिवस कोट्स (Best Mothers Day Quotes)
मदर्स डे मां के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिन हर बच्चे के लिए खास होता है क्योंकि वह अपनी मां को बताते हैं कि वह उनके लिए कितनी खास है। इस पर्व को हर देश में अलग-अलग तरीकों से और अलग-अलग दिन मनाया जाता है। मदर्स डे को सबसे पहले ग्रीक और रोम में सेलिब्रेट किया गया था। लेकिन इसकी शुरूआत नार्थ अमेरिका से की गई थी। आज हर देश में इस पर्व को बेहतरीन तरीकों से मनाया जाता है।
मां को सम्मान देने के अलावा इसके पीछे और भी कारण हैं। कहा जाता है कि पुराने समय में ग्रीस में मां को सम्मान देने के लिए एक पूजा की जाती थी। इस पूजा में स्यबेले की पूजा की जाती थी जो ग्रीक देवताओं की मां थी और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।
माँ पर कोटेशन
![]() |
Happy Mothers Day Quotes Hindi |
कला की दुनिया में ऐसा कुछ
भी नहीं है जैसा की उन लोरियों
में होता था जो माएं गाती थीं.
वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है
बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ,
तब जाकर थोड़ा सा सुकून पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज़ है?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब मुसीबत सिर पर आती है तो याद आती है माँ।
Happy Mothers Day Quotes Hindi
![]() |
Happy Mothers Day |
भगवान ने किसी भी शख्स को
सबसे बड़ा और नायाब तोहफा जो दिया है वो है – ‘मां’।
इस बार 12 मई को भारत समेत
दुनिया के कई देश उसी मां के प्यार, त्याग और लगाव को सलाम करेंगे।
Mother’s Day Wishes From Daughter
Maa ki mamta kaun bhulaye,
Kaun bhula sakhta woh pyaar,
Kis tarah bataun kaise ji rahae hum,
Tu toh baitee pardesh mein,
Gale tujhe kaise lagaun,
Lekin bhej raha hae pyaar ish sms mein,
Tera betta meri pyari maa…
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर ‘माँ’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
माँ पर दो लाइन शायरी
Ashk meri ankhon mein jam se gaye hain,
Kar ke dil pe jabbar mujhe rula do maa,
Dekho kitni be-tareeb ho gayi hai zindagi,
Bikhrey hain mere baal bana do maa..
Heart Touching Mothers Day Quotes Hindi
माँ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना ‘माँ’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने…
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे
गोपाल मगर मैंने ये चोरी का पाप ना
किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल।