14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बहोत ही दर्दनाक हदशा हुआ है जिसने पुरे भारत देश में गम का माहौल पैदा कर दिया है। १४ फरवरी को CRPF जवानो का एक काफिला पुलवामा के रस्ते होते हुए घाटी जा रहा था। और उसी पुलवामा के नेशनल हाईवे पर उन जवानो पर एक बहोत बड़ा हमला हुआ जिससे की अब ४४ जवान शहीद होने की आशंका जताई जा रही है और कुल 48 जवान गंभीर रूप से घायल है।
शहीद जवान शायरी
शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि शायरी
Shahido Ki Shayari For Whatsapp Status
Patriotic Shayari | शहीदों पर शायरी
तो दोस्तों Pulwama Terror Attack 2019 में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ शहीद जवान शायरी, shahido ki shayari, शहीदों को नमन शायरी, जवानों को श्रद्धांजलि, और भावपूर्ण श्रद्धांजलि फोटो, शहीदों को समर्पित शायरी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। दोस्तों इस पोस्ट में आपको Rip Messages For Army Soldiers मिल जायेगे जैसे की shahid jawan shayari in hindi, शहादत पर शायरी, shahadat shayari, शहीद जवान शायरी, shahido ke naam Shayari, shahido ki shayari, शहीदों को नमन शायरी, शहीदों पर मुक्तक, कुर्बानी पर शायरी, तिरंगा पर शायरी, वतन शायरी, देशभक्ति शायरी कविता, देशभक्ति शायरी और शहीदों के लिए दो शब्द।
Pulwama Terror Attack Ke शहीदों को समर्पित शायरी
![]() |
शहीदों को समर्पित शायरी
|
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
मैं जला हुआ राख़ नहीं, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ।
शहीदों को समर्पित शायरी
![]() |
Pulwama Shahido Ki shayari |
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लाएगा।
Shahido Ki Shayari
![]() |
Shahido Ki shayari |
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
![]() |
shahid jawan shayari |
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
shahid jawan shayari in hindi
![]() |
शहीदों को नमन शायरी |
अजल से वे डरें जीने को जो अच्छा समझते हैं।
मियाँ! हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं?
मियाँ! हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं?
देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी..
Shahid Jawan Shayari
![]() |
shahido ko shradhanjali images shayari |
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
मौत एक बार जब आना है तो डरना क्या है!
हम इसे खेल ही समझा किये मरना क्या है?
हम इसे खेल ही समझा किये मरना क्या है?
![]() |
shahid jawan shayari in hindi |
सीने में जूनून आखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की साँसे थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हूँ।
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझमें जान हैं।
shahadat shayari
![]() |
shahadat shayari |
घरबार छोड़ सीमाओं पर बैठे हैं आँखे लगायें,
उसे मिटा दें जो भी दुश्मन सीमायें लांघ के आयें।
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
shahido ko shradhanjali shayari
![]() |
shahido ko salam shayari |
लड़े वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून भी फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ।
Read More… 👇👇👇
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूं ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में..
pulwama attack quotes
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है..
Patriotic Shayari / शहीदों पर शायरी
अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला..
शहीदों पर मुक्तक
![]() |
shradhanjali shayari images |
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..
घरबार छोड़ सीमाओं पर बैठे हैं आंखे लगायें,
उसे मिटा दें जो भी दुश्मन सीमायें लांघ के आयें..
Patriotic Shayari | शहीदों पर शायरी
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का,
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए..
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते..
Pulwama Shaheed jawan status
![]() |
shradhanjali status Image |
अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए
Read More… 👇👇👇
Pulwama Attack में शहीदों की शायरी के साथ शहीदों को दे श्रद्धांजलि – शहीद जवान शायरी
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
Shaheed shayari
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
shahido ko shradhanjali images Shayari
जिन्हें अब गर्दिश-ए-अफ़्लाक पैदा कर नहीं सकती
कुछ ऐसी हस्तियाँ भी दफ़्न हैं गोर-ए-ग़रीबाँ में
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
shahido ko salam shayari
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या
कुर्बानी पर शायरी
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं..
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
Pulwama Terror Attack 2019 के इस हमले ने सभी को हिला दिया है Pulwama Terrorist Attack में शहीद हुए जवानो के की शान में उनकी शहादत में ऊपर कुछ शहीद शायरी और शहादत शायरी दी है वो भी इमेजेज के साथ। तो इन कुछ shahid jawan shayari in hindi, शहादत पर शायरी, shahadat shayari, शहीद जवान शायरी, shahido ke naam Shayari, shahido ki shayari, शहीदों को नमन शायरी, shahido ko shradhanjali images, shahido ko salam shayari, शहीदों पर मुक्तक, कुर्बानी पर शायरी, तिरंगा पर शायरी, वतन शायरी, देशभक्ति शायरी कविता, देशभक्ति शायरी, शहीदों के लिए दो शब्द और पुलवामा terrorist attack में शहीद हुए जवानो को इन shahid jawan shayari ke माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे सकते है।
Pulwama Attack में शहीदों की शायरी के साथ शहीदों को दे श्रद्धांजलि
#supportindianarmyT-Shirts
![]() |
Support Indian Army |
![]() |
Dil Hai Hindustani T-Shirt |
![]() |
Indian Army T-Shirt |
![]() |
Support Indian Army |
![]() |
Support Indian Army T-Shirt |
Tags : #pulwama #pulwamaterrorattack #pulwama terrorist attack #pulwama attack quotes #pulwama shahido ko sharadhanjali #shahidokoshradhanjalishayari #shaheedshayari #shahido ke liye shayari #jawan ke liye shayari #shayari #deshbhaktishayari #deshbhakti shayari #pulwamawhatsappstatus