Pulwama terror attack 14 Feb 2019 : पुलवामा हमले में सहीद हुए जवानो की श्रद्धांजलि के लिए शहीदों को नमन शायरी। शहीद जवान शायरी के साथ Pulwama Terrorist Attack 2019 में शहीद हुए जवानो के लिए शहीदों को समर्पित कविता। दोस्तों पुलवामा अटैक एक बहोत ही बड़ा अटैक है जिसने की पुरे भारत देश में गम का माहौल पैदा कर दिया है। यह बहोत ही दुखद घटना है। इसमें करीब 45 जवान शहीद हो गए है। उन शहीद जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ शहीद जवान शायरी समर्पित करती हु।
शहीदों के लिए शहीद जवान शायरी
![]() |
Pulwama Terror Attack ke Shahido ki shayari |
निज़ात मिल जाये तो ज़माने के कारोबार करूँ ,
तू मोहब्बत का हलफनामा ही तरदीद कर दे ।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
मरना पर झुकना नहीं, मिला जिसे वरदान
सुनो-सुनो उस देश की शूर-वीर संतान
आन-मान अभिमान की धरती पैदा करती दीवाने
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने।
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा ……
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा ……
![]() |
शहीद जवान शायरी |
दूध-दही की नदियां जिसके आँचल में कलकल करतीं
हीरा, पन्ना, माणिक से है पटी जहां की शुभ धरती
हल की नोंकें जिस धरती की मोती से मांगें भरतीं
उच्च हिमालय के शिखरों पर जिसकी ऊँची ध्वजा फहरती
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
पराधीनता को जहाँ समझा श्राप महान
कण-कण के खातिर जहाँ हुए कोटि बलिदान
कुर्बानी पर शायरी
![]() |
shahido ki shayari |
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा
ये दुनिया….एक दुल्हन
ये दुनिया….एक दुल्हन…
दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India
I Love My India
शहादत ज़ाया नहीं जाएगी वतन पर मिटने वालो की ,
सहीदों ने लहू से ख़ाक की फसलों को सींचा है ।
कफ़न में चैन से सोती नहीं रूहें ,
वतन की हिफाज़त अभी और क़ुर्बानी माँगती है ।
धरा गर है सुसज्जित पिपासा रक्त से बुझ कर अधर की ,
गूँजती हैं वीर गाथाएँ रज रज से हुंकार भर के ।
बिना लुक़मा के फाख्तों में रात गुज़रेगी ,
रसद का माल सियासियों में बँट गया शायद ।
इतनी नफरत ज़माने में कैसे पाल रखी है ,
जब वजूद ए इंसान खुद के बस में नहीं है ।
लख्त ए जिगर हथेली में सजाकर ,
निकले हैं वीर जियाले शहादत का सेहरा बनाकर ।
shahido ko shradhanjali images
![]() |
shahido ki shayari image |
कुछ उसूलों का नशा था कुछ मुक़द्दस ख़्वाब थे
हर ज़माने में शहादत के यही अस्बाब थे
जब भी आया बेशुमार आया ,
तेरे ख्यालों का ख्याल रूबरू तेरे ख़ूबरू आया ।
#supportindianarmy 🙏🙏🙏
#pulwamaattack 😭😭😭
#supportindianarmyT-Shirts
![]() |
Support Indian Army |
![]() |
Dil Hai Hindustani T-Shirt |
![]() |
Indian Army T-Shirt |
![]() |
Support Indian Army |
![]() |
Support Indian Army T-Shirt |
I also daughter of an army man
We Are Proud Of You & Your Family. We are all Indians With You And Your Family..