Happy Propose Day Shayari In Hindi With Images me apka swagat hai . aj ke is propose day shayari wale article apko milegi kuch bahot hi achi dil ko chu jane wali propose day shayari hindi with images. propose day valentine week ka ek day hai jo ki 8 february ko manaya jata hai or is din agar koi kisi ko pasand karta hai to wo isi din propose karta hai or aisa bhi mana jata hai ki is din jo propose karta hai use jadar ha hi milti hai .
dosto agar aap bhi kisi ko chahte hai karna propose or doond rahe hai dil ko chu jaane wali propose shayari (लव प्रपोज शायरी) to aap bilkul sahi article me aaye hai . is propose day shayari images wale article me jo shayari or images hai unka use karke ap propose karege to apko ha jarur milegi.
Propose Day Shayari In Hindi
![]() |
Happy Propose Day Shayari In Hindi |
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूं
जान अपनी तुम पर निसार करता हूं मैं
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए
अपनी मोब्बत का आज इजहार करता हूं मैं
Kya pata uski zuban se bhi izhar nikle,
Kya pata unke dil me bhi pyar nikle,
Sach hai uske bina ji nahi sakte hum,
Kya pata uske dil se bhi yahi baat nikle.
प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे..
क्या बताने से मान जाओगे ?
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे
Happy Propose Day
💞💞💞
लड़का – Will you be my valentine ?
लड़की – नहीं
लड़का – क्यों ?
लड़की – क्युकी तुम बहुत गिरे हुए हो
लड़की – नहीं
लड़का – क्यों ?
लड़की – क्युकी तुम बहुत गिरे हुए हो
लड़का शायराना अंदाज़ में –
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
![]() |
Propose Day Shayari images |
Kabhi sab kuch keh kar bhi baat adhuri reh jaati hai, To kabhi kuch na keh kar bhi baat poori ho jati hai, Keh do wo har baat jo zaruri hai kehna, Kyunki kabhi zindagi bhi bewaqt poori ho jaati hai.
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
💞💞💞
Izhar Shayari in Hindi
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
💞💞💞
Cute Propose Day Shayari Sms
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
But plz be my valentine.
💞💞💞
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे 2019
💞💞💞
प्रपोज शायरी हिंदी
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy propose day…!!
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
💞💞💞
Happy Propose Day Shayari 2019
लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है
Mujhy Khamosh Rahon May Tera Saath Chahiye,
Tanha Hay Mera Haath Tera Haath Chahiye Junoon-E-Ishq Ko Teri Hi Sougaat Chahiye, Mujhey Jeene Ke Liye Teri Hi Zaat Chahiye. Mubarak ho aapka Propose day ka tyohar…
Happy Propose Day
💞💞💞
propose shayari in hindi for boyfriend
Ek ada aapki Dil churane ki,
Ek ada aapki Dil mein bus jane ki,
Chehra apka chand sa,
aur ek zid hamari chand pane ki!
Happy Propose Day.
💞💞💞
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
हैप्पी प्रपोज डे
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
हैप्पी प्रपोज डे
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते
Happy Propose Day
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते
Happy Propose Day
💞💞💞
Propose Day Shayari for girlfriend
![]() |
love propose shayari image |
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले
हैप्पी प्रपोज डे
💞💞💞
Happy Propose Day Shayari
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy Propose Day
देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy Propose Day
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी
Happy Propose Day
💞💞💞
प्रपोज शायरी हिंदी में
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले
हैप्पी प्रपोज डे
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले
हैप्पी प्रपोज डे
💞💞💞
Happy Propose Day Shayari For Your Love
![]() |
happy propose day images download |
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे
Happy Propose Day
💞💞💞
प्रपोज शायरी इन हिंदी
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
हैप्पी प्रपोज डे
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
हैप्पी प्रपोज डे